Type Here to Get Search Results !

आधार कार्ड अगर आप Aadhaar Card में नाम और पता अपडेट करवाना चाहते हैं, तो पहले जान लें ये नियम

 

Image Source-The Times of India 


Aadhaar update: यह तो हम सभी जानते है की आधार कार्ड वर्तमान समय में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, क्योंकि इसके नही होने पर आपके बहुत से काम रुक  सकते हैं। मोबाइल सिम कार्ड लेना हो या की आपको बैंकमें खाता खुलवाना हो या फिर किसी भी सरकारी योजना का लाभ ही क्यो न लेना हो , इसी तरह बहुत से  कामों के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है । वहीं आपके आधार मे तो इसमें कार्डधारक का नाम, पता , जन्मतिथि जैसी अन्य बहुत जरूरी जानकारी होती हैं। पर कई बार तो आपका नाम या फिर  पता जैसी जानकारी  आधार में मिस प्रिंट हो जाती है , लेकिन अगर आप चाहें तो इस मिस प्रिंट को ठीक करवा सकते हैं। पर इसके कुछ नियम बनाए गए है  जिनके बारे में आपको जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है। वरना बाद में आपको दिक्कत भी आ सकती है। इस आर्टिकल मे हम आपको बताने जा रहे है की आधार अपडेट के नियम क्या हैं। 

आधार मे नाम अपडेट को लेकर क्या नियम है, जान लें

  1. आधार मे बात अगर नाम करें यदि आधार कार्ड में आपका नाम गलत प्रिंट है, तो भी आप इसे ठीक करवा सकते हैं। पर यह नियम के अनुसार ही , कोई भी व्यक्ति  दो  बार ही आधार में मिस प्रिंट हुए नाम को सही करवा सकते हैं।

आधार मे प्रिंट पते को लेकर ये है नियम

  1. अगर आपके आधार कार्ड में आपका पता गलत प्रिंट किया हुआ हुआ है या फिर आपने नया घर बदला है, तो ऐसी स्थिति में अपने घर के पते को आप बदलवा सकते हैं। वहीं , पता सुधार को लेकर कोई लिमिट नहीं है यानी की  आप जितनी बार घर बदले उतनी ही बार इसमें बदलाव करवा सकते हैं।

  2. आधार मे पता अपडेट के लिए बस ध्यान रहे कि आप जब कभी भी अपने आधार कार्ड में अपना पता सुधार करवाते हैं , तो आपको इसके लिए वैध  दस्तावेज प्रस्तुत करना होगे हैं। जैसे की घर के बिजली का बिल या अनय दस्तावेज़ जिसमे आपका पता प्र्मणित होता हो ।

आधार मे ऐसे करवा सकते हैं, अपडेट

  1. अगर आपको अपने आधार कार्ड में अपना नाम मिसप्रिंट को सही करवाना है,अपना पता अपडेट करवाना चहहते है या फिर कुछ और ठीक करवाना है, तो फिर ऐसे में आप अपने पास के आधार सेवा केंद्र पर जा सकते हैं। यहां पर जाकर आपको करेक्शन फॉर्म को भरना होता है और इसके बाद ही निर्धारित प्रक्रिया से आप आधार अपडेट करवा सकते हैं।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.