Type Here to Get Search Results !

Aadhaar Scam: से रहना चाहते हैं सुरक्षित तो ये सही तरीका आएगा आपके काम, बस आपको फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

 



दोस्तो आधार कार्ड हमारी प्रमुख जरूरतों में से एक जाना जाता  है। इसका सबसे महत्वपूर्ण उपयोग हमारे लिए पहचान पत्र के साथ साथ  ही अन्य आवश्यक कामों व  सरकारी योजनाओ  का लाभ लेने के लिए किया जाता है। परंतु शासकीय योजनाओ का लाभ लेते समय में बहुत से ऐसी घटनाएं भी सामने आई है जिसमें लोगों के आधार कार्ड को स्कैमर्स द्वारा जालसाज  किया गया है। इसलिए इसलिए यहा हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने आधार कार्ड को बायोमेट्रिक से सुरक्षित कर सकते हैं।

हम सभी जानते है की  भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों  की पहचान के लिए आधार कार्ड को बनाया है। आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट है, जिसका उपयोग  आप सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने  और अलग अलग सर्विसेज में लोग इन  या फिर साइन इन करते समय किया जाता है।

आपका आधार नंबर आपके बायोमेट्रिक या फिंगरप्रिंट तथा आंखो के स्कैन से जुड़ा हुआ होता है। इसका मतलब है कि ये जानकारी गोपनीय  होती है , ऐसे में इसकी सुरक्षा बहुत ही जरूरी है। आपको बता दें कि आजकल ऐसी कई बहुत सी घटनाएं सामने आ रही  है ,जिसमें की लोगों के आधार कार्ड का गलत उपयोग  किया जा रहा है। ऐसी स्थिति  में आप बायोमेट्रिक लॉक की मदद से अपनी सारी गोपनीय जानकारी को सुरक्षित करने का विकल्प मिलता है।

आधार बायोमेट्रिक लॉक कैसे काम करता है 

  1. आधार बीओमेट्रिक लाक तकनीक तब ज्यादा अच्छा काम करती है, जब आप अपने आधार कार्ड  को खो देते या गुमा देते है या फिर चोरी हो गया  है और आपके पास इसका कोई भी एक्सेस नहीं  है।

  2. इसके अतिरिक्त  आप इसे कुछ समय के लिए भी लॉक कर सकते हैं, जब आपको अपने आधार को कुछ कम समय के लिए  लॉक करना होता है।


  3. आप अपने आधार कार्ड को फिंगरप्रिंट, आइरिस या फेस लॉक के माध्यम से भी सुरक्षित कर सकते है।

  4.  जब आपका आधार लॉक हो जाएगा तो फिर आप इसको बिना अनलॉक किए उपयोग नहीं कर सकते हैं।

आधार को कैसे करें लॉक

UIDAI आधार कार्ड धारक को यह सुविधा प्रदान करती है कि वे बॉयोमेट्रिक के माध्यम से  अपने आधार को कुछ समय के अनलॉक या लॉक भी कर सकते हैं। आइये जानते है इसके स्टेप्स के बारे में -

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI का बेवसाइट पर जाकर Lock/Unlock Biometrics setting के विकल्प को चुनना होगा।

  2. इसके लिए आप सर्विसेस में जाकर माय आधार पर के विकल्प पर क्लिक करें।

  3. यहा अब अपना आधार नंबर डाले व  जनरेट OTP को इंटर  करें ।

  4. ऐसा करने के बाद  आपका आधार बायोमेट्रिकली लॉक हो जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.