Type Here to Get Search Results !

अगर आधार कार्ड बायोमैट्रिक को करना है अनलॉक? करने का सबसे आसान तरीका

 



हम सभी जानते है की भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक अति महत्वपूर्ण पहचान पत्र है, आधार कार्ड मे हर व्यक्ति का नाम और पते के साथ उनका बायोमैट्रिक डाटा भी उपलब्ध होता है।

सुरक्षा के उपायों के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि की UIDAI कार्डधारकों को यह सुविधा प्रदान करती  है कि अपने बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को आप लॉक या अनलॉक कर सकते है आपका ऑथेंटिकेशन लॉक होने के बाद फिंगरप्रिंट व  आईरिस स्कैन डाटा का उपयोग बिलकुल नहीं किया जा सकेगा।

हालांकि,यह बिलकुल आसान प्रक्रिया के अनुसार आप अपने आधार बायोमैट्रिक को अनलॉक भी कर सकेगे ।

कैसे उनलोक करे आधार बायोमेट्रिक को 

आपको अपने आधार बायोमैट्रिक को अनलॉक करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और होम पेज पर 'आधार सर्विसेज' विकल्प  पर क्लिक करें।

इसके बाद ड्रॉपडाउन मेनू की मदद से 'लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स' के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद ही  यह आपको लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स के पेज पर ले जाएगा।

यहा अब आप अपने 12 अंकों के 'आधार नंबर' को प्रवेश करके नीचे लिखे  'सुरक्षा कोड' यानि की केपचा को भी ध्यान से टाइप कर देवे , इसके बाद 'सेंड OTP' पर क्लिक करें।

अब आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए एक OTP नंबर को ध्यान से वेब पेज पर दर्ज कर देवे और बायोमेट्रिक अनलॉक करने के लिए 'सबमिट' या फिर 'अनलॉक' बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद बायोमेट्रिक के अनलॉक होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर तथा  वेबसाइट पर एक कंफर्मेशन मैसेज आयेगा ।

आब आपका आधार का बायोमेट्रिक्स  अनलॉक हो गया है तथा आवश्यकतानुसार आप इसका सही उपयोग कर सकते हैं।

अगर आप अपने आधार बायोमैट्रिक का बहुत ही कम उपयोग करते हैं तो इसे लॉक करके रखना ही ज्यादा सुरक्षित होगा ।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.