Type Here to Get Search Results !

ये शेयर Multibagger Stock है नोट छापने की मशीन! 50 हजार लगाने वालों को मिले है पूरे 1.30 करोड़ रुपए

मल्टी बाजार शेयर बाजार में डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 10 वर्ष में 26 हजार फीसदी से भी  ज्यादा का रिटर्न मिला है। पिछले ही एक साल में शेयरों में 145 फीसदी से भी ज्यादा का उछाल आ गया है। जिनहोने इस शेयर मे निवेश किया था वे  लोग आज लखपति या करोड़पति हो गए हैं।




 शेयर बाजार में आज भी कई ऐसे शेयर स्टॉक हैं जिन्होंने एक झटके में कुछ निवेशकों की तो  किस्मत ही  बदल दी है। इन शेयरों में निवेश करने वाले तो लखपति से सीधे ही  करोड़पति बन गए हैं। कई निवेशकों को तो छप्परफाड़ के रिटर्न भी मिला है। आज हम बात कर रहे है ऐसे ही एक शेयर के बारे में  बताने जा रहे हैं। इस शेयर में आपको  50 हजार तक रुपये का निवेश करने वालों को लगभग 1.30 करोड़ रुपये का तगड़ा रिटर्न मिला है,इस कंपनी के शेयर कोई भी बेचने के लिए तैयार नहीं है। इस शेयर में अभी भी तेजी बनी हुई है,इस के निवेशकों को यह उम्मीद है कि आने वाले समय में ही शेयर में और भी  तेजी देखने को मिलेगी है। हालांकि आप किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से सलाह लें। ऐसा नहीं करने पर आपको ही आर्थिक रूप से हानी उठाना पड़ सकता है।तो आइए आपको बताते हैं की इस शेयर के बारे जिसे जानकार आप चौक जाएगे ।

निवेशकों को किया मालामाल

आज हम जिस शेयर के बारे मे बात कर रहे हैं वह डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड का है। End-to-end technology and technology संबंधी सर्विसेज उपलब्ध कराती है। इस कंपनी के शेयर के  निवेशकों को पिछले 10 ही वर्षों में 26 हजार फीसदी से भी  ज्यादा का रिटर्न मिला है  है। जबकि इस शेयर में निवेश करने वाले आज लखपपति और करोड़पति तक हो गए हैं। वहीं पिछले ही एक साल में शेयरों में करीब 145 फीसदी से भी  ज्यादा का उछाल देखने को मिला  है। पिछले ही  6 महीनों में शेयर 70 फीसदी से भी  ज्यादा ऊपर चढ़ा है। बीते ही शुक्रवार को शेयर BSE पर 663 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था ।

इस शेयर मे इस कारण से  करोड़पति हुए निवेशक


BSEके आंकड़ों के के अनुसार , 10 वर्ष पहले ही  यानी की साल 2013 में ही 1  नवंबर को कंपनी के शेयर मे  2.66 रुपये के स्तर पर ही  कारोबार कर रहे थे, वहीं एक नवंबर 2023 को शेयर 694.45 रुपये के स्तर पर था , ऐसे में अगर किसी ने 10 वर्ष  पहले ही शेयरों में 50 हजार रुपये का निवेश भी किया होता तो  और उसे होल्ड भी किया होता तो आज उसे एक करोड़ रुपयों से भी ज्यादा का बंपर रिटर्न मिलता ही , इन वर्षों में शेयर में 26 हजार , फीसदी से भी ज्यादा का उछाल आ चुका है।






 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.