लैपटॉप खरीदते समय आपके सामने प्रोसेसर को चुनने का विकल्प मौजूद होता हैं। इंटेल अलग-अलग तरह व बजट और जरूरत के मुताबिक कई प्रोसेसर बनाता है , जिनमे से maltipurpus उपयोग के लिए कोर i5 लैपटॉप कई लोग खरीदते है कोर i5 Laptop वर्किंग, प्रोफेशनल तथा स्टूडेंट सभी के लिए परफेक्ट माना जाता है । जिन्हे रोजाना के कामों में भी उपयोग किया जा सकता है। यह laptop प्रेजेंटेशन , स्प्रेडशीट , वीडियो कांफ्रेंसिंग और बिज़नेस से जुड़ी आवश्यकताओ को भी पूरा करता है।
इंटेल ने पहला कोर i5 Processor वाला laptop, वर्ष 2009 में मार्केट मे लांच किया था, अब कोर i5 Processor वाला laptop 12 जेनरेशन तक लांच किया जा चुका है। सामनी रूप से ये लैपटाप स्पीड रेंज 1.90GHz से लेकर 4.90GHz के बीच बनाए जा रहे है। इन लैपटाप मे सामान्य रूप से DDR3 RAM के बनाए जा रहे है , हालांकि अब इन लैपटाप की नई जेनरेशन में DDR4 RAM का उपयोग भी किया जा रहा है। कोर i5 लैपटॉप high functionality और अच्छी बैटरी लाइफ के साथ मार्केट मे उपलब्ध हैं। इनके साथ साथ आप बेहतरीन शार्प इमेज और साफ ऑडियो व कलर के साथ एसी अच्छे विजुवल का आनंद भी ले पाएगे हैं। अगर आप अपने professional कामों के लिए एक किफायती लैपटॉप खरीदने के बारे मे सोच रहे हैं तो फिर Core i5 लैपटॉप आपके लिए बहुत अच्छे रहेंगे। इस आर्टिकल में हमने टॉप के 5 Core i5 Laptop के बारे में जानकारी दी है ।
HONOR Magic Book X14 12th Gen Intel Core ( i5 HONOR मैजिकबुक X14 12th Gen का इंटेल कोर i5)
यह लैपटाप 512 GB SSD स्टोरेज व एंटी ग्लेयर स्क्रीन के साथ बाजार मे उपलब्ध है। इसमें FHD डिस्प्ले भी मार्केट मे मिलता है। यह लैपटाप बेहद हल्का पतला और इस लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.43 किलोग्राम है। इस लैपटाप मे स्टाइलिश ग्रे कलर के साथ बैकलिट की- बोर्ड मिल जाता है। इसमें विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम 11 होम दिया जा रहा है। 8GB RAM वाले इस लैपटॉप का सबसे खास फीचर 2-in -1 फिंगरप्रिंट पावर बटन जो मिसको खास बनाता है । इस लैपटाप मे 16.5 mm की मोटाई वाली प्रीमियम मेटल बॉडी और राइट नैरो बैजल भी है जो इसे बहुत खास बनाता है
Acer Extensa 15 Laptop, Core i3 11th Gen (एसर एक्स्टेंसा 15 लैपटॉप, कोर i3 11th Gen)
Acer Extensa 15 Laptop है। अपनी फास्ट स्पीड व एफिशिएंसी की विशेषता के कारण से यह स्टूडेंट व working professional के लिए बेहद उपयोगी है। यह वजन मे बेहद हल्का है जो सिर्फ 1.7 किलोग्राम है। इसलिए इस लैपटाप को यात्रा के दौरान साथ मे रखना बेहद आसान होता है। इसके Wifi 5 एंटीना के साथ वायरलेस सिग्नल मिलते हैं। इस लैपटॉप में आपको 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। इस लैपटाप मे विंडोज 11 होम प्री इंस्टाल करके दिया जाता है।
11th generation और 8GB RAM वाला यह लैपटॉप 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। iron gray कलर का यह laptop वजन में हल्का होकर 1.5 किलोग्राम का है। इस लैपटाप मे 15.6 इंच की स्क्रीन के साथ intel uhd graphic मिल जाते हैं। इसमें DDR4 मेमोरी की टेक्नोलॉजी दी गयी है। इस लैपटॉप में एंटी ग्लेयर स्क्रीन भी दी गयी है जिससे इस पर काम करनेवालों को क्लियर व्यू मिलता है , इसमें इंटेल आयरिश प्लस ग्राफिक का प्रोसेसर भी दिया गया है। इस लैपटाप का dimension 50 x 50 x 28 cm है व इसकी ऊंचाई 28 cm है। यह आपके लिए बेस्ट Core i5 लैपटॉप हो सकता है।
HP 15s Laptop , Core i5 12th Gen
Windows 11 operating system के साथ आने वाले इस लैपटॉप में 7 घंटे का बैटरी बेकअप मिल जाता है। 12th Generation Intel Process वाले इस लैपटॉप में super fast processing मिल जाती है। इसके साथ इसमे 512 GB SSD स्टोरेज के साथ साथ ultra fast speed भी मिल जाती है। इसका micro-edge display और लाइट वेट डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा। 1080p रेजोल्यूशन का crystal clear display आपका कंटेंट क्लियर व्यू में नजर आता है।
Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptop, Core i5 12th Gen
Lenovo का यह laptop स्लिम और स्टाइलिश है , इसका वजन 1.7 किलोग्राम है। इसमें Pre Installed Windows 11 Operating System मिलता है। इस लैपटॉप में न्यूमेरिक की बोर्ड है व 15.6-इंच की anti glare screen भी है। इस स्क्रीन में FHD डिस्प्ले है जिससे इसमे बेहद ही साफ पिक्चर दिखती है।
Disclaimer: कृपया ध्यान दें कि इस आर्टिकल में कोई भी व्यक्तिगत विचार शामिल नहीं किया गया हैं और आर्टिकल के लिखे जाने तक ये सभी प्रोडक्ट्स Amazon की वेबसाइड पर उपलब्ध हैं।

