कोलकाता के ईडन गार्डंस के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड से टॉस हारने के बाद पाकिस्तानी टिम के कप्तान बाबर आजम की हालत देखकर बहुत दुख हो रहा था। वर्ल्ड कप जीतने के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं की उम्मीद रखने के लिए पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने की आवश्यकता थी। परंतु टॉस इंग्लैंड के पक्ष में हुआ तो उधर पाकिस्तान की थोड़ी बहुत बची हुई उम्मीद ने भी दम तोड़ दिया । कप्तान बाबर टॉस हारने से बहुत दुखी थे, लेकिन वे कैमरों के सामने मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे । पाकिस्तानी कप्तान बाबर अपनी हंसी में न जाने कितने ही गम छिपा लिए थे । पूरे वर्ल्ड कप 2023 में विरोधी टीमें पाकिस्तान पर हावी ही रही तो , टीवी पर एक्सपर्ट पूर्व क्रिकेटर्स ने भी बाबर आजम पर निशाना साधते हुए दिखे रहे थे । चारो तरफ से हमलों से दुनिया का पूर्व नंबर- एक बल्लेबाज लड़ नहीं पाया , अब यह खबर भी आ रही है कि वर्ल्ड कप के खत्म होते ही उनसे कप्तानी भी छीन जा सकती है ।
टॉस हारने के तुरंत बाद बाबर आजम ने यह कहा कि तास हार्न और जितना उनके हाथ में बिलकुल भी नहीं था, बल्कि वे इस खेल में अब बहुत अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने यह कहा,की " हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे , लेकिन जाहिर तौर पर टॉस जितना हमारे पक्ष में नहीं रहा। हमारे पास अच्छि गेंदबाजी का आक्रमण है। हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी व विपक्षी टीम को जितनी जल्दी हो सके आउट करना होगा, आज हसन अली नहीं खेल रहे हैं। शादाब खान की टीम में वापसी हुई है। हम फखर की एक और पारी का भी इंतजार कर रहे हैं , उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है व ड्रेसिंग रूम में सभी ने उनकी बल्लेबाजी का बहुत लुत्फ उठाया है। देखते हैं यह कैसा रहता है।'
टूर्नामेंट में अपने आखिरी ग्रुप स्टेज खेल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने यह कहा था कि उनकी टीम नेट रन रेट से निपटने के लिए भी तैयार है। बाबर ने अपनी टीम पर बहुत भरोसा जताया था व कहा था कि अगर फखर जमां 20 से 30 ओवर तक क्रीज पर टिके रहें तो पाकिस्तान एन आर आर लक्ष्य को हासिल कर ही लेगा। हालांकि, मेच मे ऐसा नहीं हुआ, पाकिस्तान टॉस हार गया तथा टूर्नामेंट से भी बाहर हो गया,
इस विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का तो अभियान उथल पुथल भरा ही रहा है। टीम वनडे विश्व कप 2023 के इतिहास में पहली बार लगातार चार मैच हार गयी है। पाकिस्तान इस विश्व कप 20023 में पहली बार अफगानिस्तान से हारी व फिर चेन्नई में भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मामूली अंतर से हार का मुंह देखा है यह एक ऐसा मैच था, जिसे पाकिस्तान टीम को निश्चित रूप से जीतना ही चाहिए था।

.jpeg)