Type Here to Get Search Results !

आईपीएल 2024 Auction: पहली बार देश से बाहर हो रही है IPL की नीलामी, जानें इससे जुड़ी सभी जानकारी IPL 2024 Auction: For the first time, IPL auction is being held outside the country, know all the information related to it.

 

आईपीएल 2024 Auction: पहली बार देश से बाहर हो रही है IPL की नीलामी, जानें इससे जुड़ी सभी  जानकारी



IPL 2024 Auction: For the first time, IPL auction is being held outside the country, know all the information related to it.

IPL 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में है ,आईपीएल के लिए यह पहला मौका है, जब देश के बाहर IPL 2024 ऑक्शन किया जा रहा  है। इस  मिनी ऑक्शन मे सभी टीमों के पास अधिकतम खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं। इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी कुछ नए खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम मे शामिल करना चाहेंगी। वर्ष 2025 मे आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होना है। इससे पहले यह एक आखिरी मिनी ऑक्शन रखा गया है। ऐसे में सभी टीमें इस साल यह निश्चित करना चाहेंगी कि जो 5  खिलाड़ी उन्हें अगले 5  साल के लिए टीम में चाहिए, वह इसी वर्ष टीम में आ जाए ताकि अगले साल नीलामी से पहले उन्हें रिटेन किया जा सके। 

आईपीएल 2024 Auction की इस नीलामी में कुल कितने खिलाड़ी शामिल होंगे?

BCCI के अनुसार इस साल कुल 1166 खिलाड़ियों ने खुद को नीलामी के लिए पंजीकृत कराया है , जबकि इनमें से 333 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया है। इसमें 214 भारतीय व  119 विदेशी खिलाड़ी भी हैं। इन 333 खिलाड़ियों में 116 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने देश के लिए भी खेल चुके हैं व  215 ऐसे भी हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कोई भी अनुभव नहीं है। 2  खिलाड़ी एसोसिएस देशों से हैं। अभी 10 टीमों के पास  77 खिलाड़ियों की जगह खाली है, जिनमे से  30 विदेशी खिलाड़ियों की है।

आईपीएल 2024 Auction  मे किस टीम के पर्स में कितना पैसा है?

IPL के इस ओक्सान मे सबसे ज्यादा पैसा गुजरात टाइटंस के पास उपलब्ध है, क्योंकि गुजरात टाइटंस  ने  ट्रेड विंडो में अपने कप्तान हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस के साथ ही ट्रेड कर लिया था अभी गुजरात के पास 38.15 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं। इस टीम को 8 खिलाड़ी को खरीदने हैं, इनमें 2  विदेशी भी शामिल हैं जबकि वहीं, सबसे कम पैसे लखनऊ की टीम के पर्स में मौजूद हैं, लखनऊ के पास 13.15 करोड़ रुपये उपलब्ध है हैं। इतने कम राशि में यह टीम कुल 6  खिलाड़ी खरीदने की कोशिश कर सकती है ,  जिसमें से 1  विदेशी भी शामिल है। सभी फ्रेंचाइजी के पास कुल 77 खिलाड़ी खरीदने के लिए 262.95 करोड़ रुपये उपलब्ध 

टीम

पैसे खर्चे (रुपये में)

बकाया पर्स (रुपये में)

उपलब्ध स्लॉट

विदेशी स्लॉट

chennai super kings

68.6 करोड़

31.4 करोड़

6

3

Delhi Capitals

71.05 करोड़

28.95 करोड़

9

4

Gujarat Titans

61.85 करोड़

38.15 करोड़

8

2

Kolkata Knight Riders

67.3 करोड़

32.7 करोड़

12

4

Lucknow SuperGiants

86.85 करोड़

13.15 करोड़

6

2

Mumbai Indians

82.25 करोड़

17.75 करोड़

8

4

punjab kings

70.9 करोड़

29.1 करोड़

8

2

Royal Challengers Bangalore

76.75 करोड़

23.25 करोड़

6

3

Rajasthan Royals

85.5 करोड़

14.5 करोड़

8

3

Sunrisers Hyderabad

66 करोड़

34 करोड़

6

3

Total

737.05 करोड़

262.95 करोड़

77

30


आईपीएल 2024 Auction मे कैसे होगी नीलामी?

इस औकसन मे खिलाड़ियों को 19 अलग अलग सेट में बांटा जा रहा है। इस मे बल्लेबाज, तेज गेंदबाज , ऑलराउंडर , स्पिन गेंदबाज , कैप्ड व  अनकैप्ड जैसे कई सेट भी हैं। इस ओक्सान मे हर सेट के आधार पर बोली लगाई जाएगी ,  पहले कैप्ड फिर अनकैप्ड खिलाड़ियों की नीलामी होगी तथा कुल 23 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2  करोड़ रुपये हैं। इसमें मिचेल मार्श, उमेश यादव व शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसमे 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस डेढ़  करोड़ रुपये है।

आईपीएल 2024 Auction मे कौन से बड़े खिलाड़ी नीलामी में शामिल नहीं होंगे?

इस IPL  2024 में कई बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं है ,जो की  इंग्लैंड के बेन स्टोक्स , जो रूट व जोफ्रा आर्चर इस नीलामी का हिस्सा नहीं होगे  वहीं, केदार जाधव, लिटन दास व शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों को खरीदने में किसी टीम ने अपनी रुचि नहीं दिखाई है और BCCI  ने भी इनका नाम नीलामी की लिस्ट में शामिल नहीं रखा है।

आईपीएल 2024 Auction मे इस बार किन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है?

आठ साल बाद IPL में वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क पर इस बार सबसे बड़ी बोली लग भी सकती है जबकि न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र पर भी टीमें करोड़ों लुटा सकती हैं। रचिन का बेस प्राइस सिर्फ पचास लाख है, लेकिन वनडे विश्व कप के प्रदर्शन को देखते हुए उन पर एक बड़ी बोली लग सकती है।

आईपीएल 2024 Auction मे कौन से गुमनाम खिलाड़ी इस नीलामी में मालामाल हो सकते हैं?

इस ओक्सान मे अर्शिन कुलकर्णी, कुमार कुशाग्र और मुशीर खान जैसे खिलाड़ी करोड़पति बन सकते हैं। अर्शिन ने भारत की अंडर-19 टीम के लिए भी कई शानदार पारियां खेली हैं। वह गेंद व  बल्ले दोनों से मैच जिताने में भी सक्षम हैं।

आईपीएल 2024 Auction मे क्या टीमें अभी भी खिलाड़ियों को रिलीज या ट्रेड कर सकती हैं?

इस ओक्सान मे खिलाड़ियों को रिलीज व  रिटेन करने की समय सीमा अब समाप्त हो गई है। ऐसे में टीमें किसी भी खिलाड़ी को भी रिलीज नहीं कर सकती हैं। अब हर एक टीम में वही खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें की इस सीजन के लिए रिटेन किया गया हालांकि, IPL के नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडो एक सीजन मे समाप्त होने के एक माह बाद शुरू होती है व नीलामी की तारीख से एक वीक  पहले तक खुली रहती है। नीलामी के बाद अगले सीजन के मुकाबले शुरू होने से एक माह पहले तक ट्रेड विंडो खुली रहती है। नीलामी के अगले दिन 20 दिसंबर से 2024 सीजन शुरू होने से एक महीने पहले तक फिर से खिलाड़ियों को ट्रेड किया जा सकेगा।

आईपीएल 2024 Auction मे नीलामीकर्ता कौन हैं व नीलामी कब होगी?

इस ओक्सान के दस दिन पहले महिला खिलाड़ियों की नीलामी करने वाली मल्लिका सागर ही पुरुष खिलाड़ियों की भी नीलामी कर रही है ,  वह IPL के  इतिहास की पहली महिला नीलामीकर्ता हैं जो की पिछले साल ह्यू एड्मीड्स ने नीलामी कराई थी जबकि अब मल्लिका को उनकी स्थान पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। IPL 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई के Coco कोला  एरिना में स्थानीय समय सुबह 11.30 बजे ( यानि की भारतीय समयानुसार दोपहर 1.00 बजे) शुरू की गयी है 

आईपीएल 2024 Auction मे  नीलामी को कहां देखा जा सकता है?

अगर आप भी टीवी पर यह नीलामी देखना चाहते हैं तो Star Sports चैनल पर इसे देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर भी देखी जा सकती है। Star Sports चैनल देखने के लिए आपको सेट टॉप बॉक्स पर सब्स्क्रिप्शन की जरूरत होती है, लेकिन जियो सिनेमा एप पर आप अपने फोन में फ्री में ही यह नीलामी देख सकते हैं।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.