अपना जीवन बर्बाद करना बंद करो Stop Wasting Your Life
दोस्तों समय किसी का इंतजार नहीं कर रहा है, जिंदगी गुजरती है और तेजी से बीत जाती है, हमें से कोई भी इंसान ऐसा नहीं होगा जो सुबह उठाकर ये सोचता होगा की आज मैं अपनी जिंदगी बर्बाद करूंगा लेकिन सुबह से लेकर रात तक हम कई सारी ऐसी छोटी-छोटी चीज करते हैं जिसकी वजह से हमें पता भी नहीं होता और हमारी लाइफ वेस्ट हो रही है सबसे पहले शुरुआत होती है जिस टाइम पर हम सोचते हैं उस टाइम पर नहीं उठते हैं सोचते हैं की हेल्दी खाएंगे लेकिन फिर दिन में कुछ न कुछ बेकार खा ही लेते हैं सोचते हैं की अपने कैरियर के बारे में सोचेंगे कुछ करेंगे लेकिन कुछ नहीं करते कुछ नहीं सोचते इसलिए उन वर्षों को बर्बाद मत करो, उन्हें जियो, किनारे पर बैठकर कुछ हासिल नहीं होता है यदि तुम्हें छह दिन या छह सप्ताह या छह साल या 60 साल में भी कुछ नहीं करना और अपने लक्ष्य के करीब न होना, तुम्हारे लिए बहुत बुरा सपना होने वाला है, एक शब्द जो आपको बहुत बुरा लगने वाला है और वह है की इंसान टॉयलेट मे ही कैरियर के बारे में सोचता है शायद ये आपको कड़वा लग रहा होगा लेकिन ये सच है
मेरे दोस्त मेरा एक सवाल है तुमसे कि जिंदगी में हार कर बैठे रहना है यह लड़कर जितना है दुनिया तुम्हें सहारा दे या तुम्हारे लिए ताली बजाये क्या चाहोगे तुम बेशक तुम चाहोगे कि दुनिया तुम्हारे लिए ताली बजाए लेकिन क्या तुम्हारे आज के एक्शन ताली बजवाने लायक है क्या तुम खुद के ही के कामों के लिए ताली बजा सकते हो खुद से पूछो अगर हां तो पहले इस बात का जवाब दो कि क्या तुम अपने आज के कामों से अपने आज के प्रयासों से संतुष्ट हो अपने दिल पर हाथ रखो और पूछो क्या तुम अपना 100% दे पा रहे हो तुम अपने सपनों के लिए मेहनत कर रहे हो या फिर और भी कई सारी छोटी-छोटी चीज हैं सोचते हो
कल से करूंगा परसों से करूंगा थोड़ा आराम कर लेता हूं फिर बाद में करूंगा बुक रीड करना स्टार्ट करूंगा लेकिन नहीं कर पाते और इस तरह के छोटे-छोटे डिसीजन तुम्हें कितने गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं तुम सोच भी नहीं सकते आने वाले 5 साल बाद जब तुम अपने आप को देखोगे तो पाओगे की यार मेरी लाइफ ऐसी क्यों है क्यों मैं बर्बाद हूं इन ही छोटे-छोटे डिसीजन की वजह से लेकिन सबसे इंपॉर्टेंट चीज है और उससे ज्यादा इंपॉर्टेंट कुछ हो ही नहीं सकता और वह तुम्हारे पास में है और वो है टाइम लेकिन ये टाइम भी तुम्हारे पास नहीं रहना चाहता ये टाइम भी जा रहा है और जो टाइम जा रहा है वापस कभी नहीं आएगा और जब ये टाइम निकल जाएगा और तुम पीछे मुड़कर के देखोगे तो खुद पर शर्म आ रही होगी तुम्हारी कई सारी अपॉर्चुनिटी निकल चुकी होगी क्या तुम जानते नहीं कि पिछला समय कभी भी नहीं आता है और कल कब काल बन जाएगा इसका तो पता भी नहीं चलेगा क्या तुमने इस बात पर भी ध्यान दिया है पर सबसे अच्छी बात यह है की अभी भी तुम्हारे पास संभालने का मौका है अभी टाइम है उन अपॉर्चुनिटी को क्रैक करने का तुम्हारा कंपटीशन कहीं और नहीं है अपने आस-पास के लोगों को देखो और उनसे आगे निकल जाओ जब उनसे आगे निकल जाओ त अपनी फील्ड में देखो की आगे कौन है फिर उनसे आगे निकल जाओ हर रोज खुद को बेहतर बनाओ
दोस्त एक बात हमेशा याद रखना अगर तुम वही करते रहोगे जो तुम हमेशा से करते आए हो तो तुम्हें वही मिलता भी रहेगा जो हमेशा से मिलता आया है चाहे वह तुम्हें पसंद हो या ना तुम्हें कुछ बेहतर करना शुरू कर देना चाहिए दोस्तों क्योंकि वक्त निकल जाता है और पता भी नहीं चलता है बाकी बचता है केवल और केवल पछतावा साथ देने के लिए तुम्हारे आंसू हो सकते हैं लेकिन इसके अलावा कुछ नहीं मिलेगा एक कहावत है ना कि सही समय पर सही समझ नहीं होती है और जब सही समझ आती है तो समय निकल जाता है मेरे दोस्त अब तुम्हारे पास समय है और इसका फायदा उठाओ और अपने सपनों के लिए अभी से काम करना शुरू कर दो आज से नहीं है अभी से मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं

