Type Here to Get Search Results !

अपनी कीमत समझो

 अपनी कीमत समझो 



 कपड़ों के साथ  मैचिंग कर लेने से सिर्फ आपका शरीर सुंदर दिखेगा रिश्तो  और हालातों से मैचिंग बैठा  लीजिए पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा अगर लोग आपसे जलते हैं तो याद रखिए शख्सियत जितनी अच्छी होगी दुश्मन भी उतने  ही बनेंगे वरना बुरे की तरफ देखता ही कौन है पत्थर भी उसी पेड़ पर फेंके जाते हैं जो फलों से लदा होता है आपने  कहीं किसी को देखा है सूखे पेड़ पर पत्थर फेकते हुए  जिंदगी के किसी रिश्ते में निखार सिर्फ अच्छे समय से हाथ मिलाने से नहीं आता बल्कि हालात और वक्त जब नाजुक हो तब दिल से हाथ थामने में आता है यदि आप किसी का बुरा करते हो तो अपनी बारी का भी इंतजार करें यह अटल सत्य क्योकि  समय हर किसी के चेहरे याद जरूर रखता है  दोस्तों जिस इंसान के संघर्ष में दर्द और तकलीफ ज्यादा हो तो समझ जाना कि उस संघर्ष की जीत  बहुत बड़ी और शानदार होने वाली है यह  प्रकृति का नियम है कि भाग्य से जितना ज्यादा उम्मीद करोगे वह उतना ही ज्यादा निराश करेगा   अगर मेहनत करने मे विश्वास करोगे तो आपको  हमेशा अपनी उम्मीद से ज्यादा मिलेगा इसलिए हमेशा अपने कर्म पर विश्वास करो अपना दिल बड़ा रखो और लोगों को माफ कर दिया करो लेकिन समझ इतनी जरूर रखना  कि धोखा देने पर कभी दोबारा विश्वास मत करना  नेगेटिवे  लोगों को अपनी जिंदगी में जगह  ही मत दो  क्योंकि यह लोग आपकी जिंदगी बर्बाद करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगे  अपना मूल्य समझो और इस बात पर विश्वास करो कि आप दुनिया में काफी महतपुर्ण व्यक्ति  हो और हां वह इंसान आपकी कीमत कभी नहीं समझ सकता जिसके लिए आप हमेशा अवेलेबल रहते हो जिंदगी में आप जो कुछ भी करते हो अंत में आपके साथ चला जाता है लेकिन जो काम आप दूसरों के लिए करते हो वह आपकी विरासत और  याद बनकर इस दुनिया में यही रहता है किसी जरूरतमंद की आवाज आप तक पहुंचे तो परमात्मा का शुक्र अदा कीजिए कि उसने आपको मदद  करने के लिए चुना है क्योकि  वह तो अकेला ही काफी है परमात्मा के सामने इंसान की कोई औकात नहीं इंसान अपने पूरे जीवन में तो प्रमाण पत्र स्वयं के होते हुए भी उन्हें लेने नहीं जा सकता जन्म प्रमाण और मृत्यु का प्रमाण इसलिए  दोस्तो ज़िंदगी छोटी सी है इसका  भरोसा नहीं कब खत्म हो जाए मुश्किल की घड़ी में दूसरों की मदद जरूर कीजिए और अगर आप किसी की मदद करने की स्थिति में नहीं है तो कम से कम दिल तो बिल्कुल भी ना दुखाए  किसी को हौसला देने में किसी की हिम्मत बढ़ाने में आप के पैसे खर्च नही होगे लेकिन आपका ऐसा करना  किसी इंसान की जिंदगी को बदल सकता है किसी इंसान की जिंदगी को बचा सकता है इसलिए स्वयं भी मुस्कुराते रहिए और दूसरों के गम भी बांटते रहिए


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.