लक्ष्य से ही सफलता मिलती है
बाकी हर चीज तो बस कॉमेंट्री है आपका समय और जिंदगी बेशकीमती है समय और जिंदगी की सबसे बड़ी बर्बादी यह है कि आप किसी ऐसी चीज को पाने में बरसों लगा देते हैं जिसे सिर्फ चंद महीनों में हासिल किया जा सकता था लक्ष्यों के बिना आप बस जिंदगी की लहरों पर डूबते उतरते रहते हैं जबकि लक्ष होने पर आप तीर की तरह उड़कर सीधे निशाने पर पहुंच जाते हैं सफलता का एक नियम यह है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आ रहे हैं फर्क तो इस बात से पड़ता है कि आप कहां जा रहे हैं लक्ष्य उपलब्धि की अँगीठी का ईंधन है आपके मस्तिष्क में आपके जीवन के लगभग हर पहलू का निर्माण करने की शक्ति होती है और यही शक्ति सफलता का निर्माण करती है सफलता का महान सार यह है कि आप जिस जिस के बारे में ज्यादा सम्य तक सोचते रह्ते हैं वही बन जाते हैं

