दोस्तों हमने से ज्यादातर लोग अपनी प्राबलम की वजह से अक्सर परेशान रहते हैं पर प्राबलम दूर नही हो पाती मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि इस ब्लाग को पढ़ने के बाद आपकी लाइफ से 90 परसेंट प्रॉब्लम्स गायब हो जाएंगी
अक्सर जब हम अपने आसपास के लोगों को देखते हैं या उनसे बात करते हैं तो हमे यह एहसास होता है कि उनमें से ज्यादातर लोग अपनी लाइफ में किसी ना किसी वजह लेकर दुखी और परेशान हैं खासकर हमारी यंग जेनरेशन चाहे वह स्टूडेंट हो नौकरी करने वाले हो या फिर वह लोग जो अपना नया काम करने का सपना देख रहे हैं सारे लोग कहीं ना कहीं परेशान हैं और कुछ लोग तो लंबे समय तक परेशान रहने के कारण डिप्रेशन में चले जाते हैं और अगर एक बार कोई इंसान डिप्रेशन में चला जाता है तो फिर उसका वापस लौटना बहुत मुश्किल हो जाता है तो आज की इस वीडियो में हम इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करेंगे कि लोग अक्सर परेशान क्यों हो जाते हैं आप परेशान इसलिए नहीं है कि आपके बहुत सारे सपने हैं या आप अपनी लाइफ में बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं बल्कि आप परेशान तब होते हैं जब आपने अपने लिए कोई टारगेट सेट किया हो और आप जानते हैं कि उसके लिए आपको क्या करना है फिर भी आप टार्गेट पर पहुच ही नही पाते क्योंकि आप अपना कंफर्ट जोन नहीं छोड़ पाते हैं इसलिए आपका वह टारगेट पूरा नहीं हो पाता है और जब टारगेट पूरा नहीं हो पाता है तो फिर आप परेशान होने लगते हैं किसी चीज को सोचने और करने में बहुत फर्क होता है आज दुनिया बहुत तेज गति आगे बढ़ रही है और इस तेज गति का मतलब है कि आज अगर आपके पास कोई आईडिया है तो उसे तुरंत आपलाय कर दो क्योंकि आज अगर आप नहीं करोगे तो कल आपके ही सामने कोई दूसरा उसे करेगा और पूरा फायदा उसी को मिल जाएगा फिर आप सोचोगे कि यार यह आइडिया तो मेरे पास भी था एक छोटी सी एग्जांपल लेते हैं आपका बिजली का बिल आप जमा करते ही होंगे आप में से बहुत कम शायद 5 या 10 % पर्सेंट लोग ऐसे होंगे जो बिल आने के 2 या 3 दिन बाद ही उसे जमा कर देते हैं बाकी के लोग रोज खुद से एक ही बात बोलते हैं जाने दो यार कल जमा करूंगा आज मन नहीं कर रहा है वैसे भी अभी बहुत दिन पड़े हैं बहाने बनाते बनाते जब लास्ट डेट आती है तो लोग फाइन भरने के डर से जल्दी जल्दी भागते हैं अब इसी बीच कभी अगर आपकी गाड़ी खराब हो जाए या बारिश आने लगे तो आप भगवान को कोसने लगते हैं अरे इसको भी अभी आना था आखिरी दिन है बिल जमा करने का अब क्या होगा कैसे होगा कल तो फाइन लग जाएगा मतलब हम लोग जिस काम को समय रहते बड़ी आसानी से कर सकते थे उसे टालते टालते अपने लिए एक मुसीबत खड़ी कर लेते हैं और ऐसे एक नहीं हजारों काम है जिन्हें हम समय पर कर सकते थे लेकिन हमने उन्हें अपने लिए एक परेशानी की वजह बना कर रख लिया एक स्टूडेंट अगर चाहे तो रोज 2 घंटे पढ़कर साल के अंत में 90% से ज्यादा ला सकता है पर वह रोज टलता रहता है और नतीजा यह होता है की अंत मे वह फ़ेल हो जाता है एक यंगस्टर अगर चाहे तो रोज थोड़ी थोड़ी मेहनत करके 2 से 4 साल मे अपना टारगेट अचीव कर सकता है लेकिन वह टार्गेट को रोज टलता रहता है एक छोटी सी बीमारी को रोज टालते टालते लोग इतना बड़ा कर लेते हैं कि बाद में इसके बहुत गंभीर नतीजे झेलने पड़ जाते हैं और कभी-कभी तो बात हाथ से भी निकल जाती है यह टालने की बीमारी ही हमारी 80% परसेंट परेशानियों की वजह है अगर यह ना हो तो बहुत सारे लोग अपनी लाइफ में सक्सेसफुल हो जाएंगे आप भी कमेंट करके बताएं कि क्या आपको भी यह टालने वाली बीमारी है यस और नो में आंसर जरूर दीजिएगा

