Type Here to Get Search Results !

मेहनत कभी बेकार नही जाती है

  मेहनत कभी बेकार नही जाती 



दोस्तो  सफलता तभी मिलती है जब आपके सपने आपके बहानो से बड़े हो जाते हैं जीवन में महत्वपूर्ण यह नहीं कि आपकी उम्र क्या है बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि आप किस उम्र में क्या सोच रखते हैं कुदरत ने हमारे माइंड को इस तरह से बनाया  है कि हम हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते रहते हैं और जैसे-जैसे हम सीखते जाते है  और भी बेहतर  बनते जाते हैं अगर नींद से जाग कर  साधारण सी जिंदगी रोज नहीं जीना चाहते हो तो एक योद्धा बनो उठो आज  से ही अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करो बाद में पछतावा करने से अच्छा है कि एक बार पूरी जी जान से कोशिश कर ली जाए जिंदगी की एक कड़वी सच्चाई यह है कि लोग यह याद नहीं रखते कि आप कब सही थे लेकिन आप की गलतियों को हमेशा याद रखते हैं कुछ लोग हर रास्ते में परेशानी खोजते हैं जबकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हर परेशानी में एक नया रास्ता खोजते हैं अगर जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हो तो मुश्किलों में मौके खोजना सीखो हर चुनौती में एक अवसर  छुपा होता है जरूरत है उस अवसर को पहचानने की चीजों को देखने और समझने के प्रति अपनी सोच और अपना नजरिया बदलो आधे रास्ते से वापस आने वाले लोग अपनी मंजिल तक कभी नहीं पहुंचते केवल डरपोक और कमजोर लोग ही चीजों को भाग्य के सहारे छोड़ते हैं जो मजबूत और निडर होते हैं वह कभी भाग्य के सहारे नहीं रहते इसलिए मेहनत इतनी करो की भाग्य भी आपको वह देने लिए  मजबूर हो जाए जो  आप पाना चाहते हैं याद रखना कि आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है वरना इस संसार में लाखों लोगों का तो बस एक  नाम ही है ट्रैफिक लाइट हमेशा लाल नहीं होती हर थोड़े समय के बाद वह हरी हो जाती है ताकि आप आगे बढ़ सके इसी तरह से जिंदगी में भी परेशानियां आपको थोड़ी देर के लिए रोकती  है ताकि आप सोच सके और फिर आगे बढ़ सके छोड़ दिया मैंने लोगों की परवाह करना क्योंकि मैंने जिसको भी  ज्यादा इज्जत दी उसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा तो जब किसी को खोने की नौबत आती है तभी उसकी असली कीमत का पता चलता  है भगवान जानते हैं कि आपने किस चीज पाने के लिए कितना सब्र  किया है और यकीन मानिए आपके हर सब्र का फल आपको जरूर मिलेगा   मेहनत कभी बेकार नहीं जाती वह हमेशा आपके लिए कोई न कोई परिणाम लेकर आती है इसलिए दोस्तों सपने देखना और मेहनत करना कभी मत छोड़ना क्योंकि 90% लोग यह कभी जान ही नहीं पाते कि जब उन्होंने मेहनत करना बंद कर दिया जब उन्होंने प्रयास करना बंद कर दिया उस वक्त वह सफलता के कितने करीब थे तो जो कुछ भी आपके पास है उसी को लेकर स्टार्ट करो कोशिश करो क्योंकि कोशिशें ही कामयाब होती है


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.