लोग क्या कहेगे
कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपनी सारी जिंदगी बिता देते हैं किसी खास समय के इंतजार मे और ही भूल जाते हैं कि समय को खास बनाना तो हमारे ही हाथ मे है लोग क्या कहेंगे यह सोचते सोचते पूरी जिंदगी बीत जाती है और फिर यह पता चलता है कि लोग तो कुछ बोल ही नहीं रहे थे यह तो मैं था जो हर बार खुद से कहता था कि लोग क्या कहेंगे भाई लोगों को क्या फर्क पड़ता है आपकी जिंदगी से उन्हें कोई लेना देना नहीं है वह तो अपनी जिंदगी में मस्त हैं लोगों का सबसे पसंदीदा खेल है किसी के आत्मविश्वास को तोड़ना वे खेल रहे हैं अपना खेल पूरी शिद्दत के साथ अब आप देखो कि आपके अंदर कितना जुनून है आपके अंदर कितना विश्वास है आप कितना खुद को तैयार कर सकते हैं लोग क्या कहेंगे इससे आपको कितना फर्क पड़ता है अगर आज आप ना करोगे तो भी लोग बोलेंगे कल को आप सफल होकर दिखा दो तो आपसे जलेंगे और असफल हुए तो बोलेंगे कि मुझे तो पता ही था कि यह नहीं कर पाएगा और सफल हो गए तो बोलेंगे कि मैंने तो कहा था कि यह करके दिखाएगा लोग क्या कहेंगे अगर इसके बारे में आपने यदि सोचना बंद कर दिया ना तो यकीन मानिए इनसे आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा जिंदगी आपकी है लक्ष्य आपका है रास्ता आपको चुनना है मेहनत आपको करनी है सफलता या असफलता दोनों आपकी है लोगों का इसमें क्या है उन्हें कोई फर्क पड़ेगा ? कुछ नहीं लोग क्या कहेंगे इस के बारे में क्यों सोचना बंद कर दो बुराई से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही लोगों की राय आपके बारे में बदल जाती है क्या आप जानते है जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है सपने कभी भी पूरे नहीं होते इन्हें पूरा करना पड़ता है और लक्ष्य कभी भी हासिल नहीं होती इन्हें हासिल करना पड़ता है अपने आपको हद से ज्यादा प्यार करो यह जो कंफर्ट जोन में रहने की आदत पड़ गई है इसे छोड़ना पड़ेगा यह जो मोबाइल आपको हमेशा डिस्टर्ब करता रहता है इसे साइलेंट करना पड़ेगा दिमाग में जो कई सालों का कचरा भर रखा है उसे खाली करना होगा उसकी जगह पर सकारत्मक चीजे डालनी पड़ेगी नया हौसला पैदा करना पड़ेगा नया रास्ता तलाश करना पड़ेगा चलना पड़ेगा इम्तिहान देने पड़ेंगे फोकस करना होगा इतना कुछ करना पड़ेगा तब कहीं जाकर आपकी जिंदगी बदलनी शुरू होगी लोग क्या कहेंगे लोग बोलेंगे कि एक पागल है सनकी है लगा पढ़ाई की अपनी ही धुन में ना किसी की सुनता है ना किसी की परवाह करता है वो तो अपने सपनों ही मस्त है शुरुआत में वो आपको रोकेंगे अगर आप नहीं रुके तो आप पर हँसेंगे अगर आप फिर भी नहीं मानोगे तो आपको जलील करेंगे लेकिन आपको लगे रहना है एक पल के लिए भी यह मत सोचना कि लोग क्या सोचेंगे और फिर जिस दिन आप कामयाब हो जाएंगे तो यही लोग अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर आपके लिए तालियां बजाएगे बस यही तो है लोग क्या कहेंगे कि हकीकत समझ में आई तो कमेंट बॉक्स में लिखें कि मैं करूंगा बिना इस बात की परवाह किए कि लोग क्या कहेंगे

