तेरी ज़िंदगी तुझे तुझे ही बदलनी पड़ेगी भूल जा प्यार व्यार का चक्कर
एपल कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स जिन्होने जिंदगी को न केवल बहुत करीब से देखा बल्कि उसे बहुत बारीकी से समझा भी उनके जीवन में एक बहुत बुरा वक्त आया और एक बहुत अच्छा वक्त भी आया शायद इसीलिए उन्होंने कुछ ऐसी बातें हम सभी को बताई जो किसी के भी जीवन में बहुत सार्थक सिद्ध होती है वही दोस्तों जानते हैं स्टीव जॉब्स के कुछ महान विचारों के बारे में
अपना हर दिन ऐसे जियो जैसे आपकी लाइफ का आखरी दिन हो आप देखना आपका सारा आलस आपका सारा घमंड सारा डर अपने आप खत्म हो जाएगा आप बस वो डीसीजन लेंगे जिसको आने वाली दुनिया याद रखेगी
आपका समय सीमित है इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत करिए बेकार की सोच में मत फासिए अपनी जिंदगी को दूसरों के अनुसार मत चलाइए अपने अंतर्मन की आवाज सुनिए
आपकी हैसियत क्या होनी चाहिए यह दूसरे तय नहीं कर सकते अपने लिए आपको खुद डिसीजन लेना है
मैं बहुत जल्दी मर जाऊंगा अगर आप इस बात को हमेशा याद रखते हैं तो आपकी जिंदगी में बड़े से बड़ा डिसीजन बड़ी आसानी से ले सकते हैं
कब्रिस्तान में सबसे अमीर आदमी होना मेरे लिए मायने नहीं रखता बल्कि रोज रात को सोते समय खुद से यह कहना कि आज मैंने कुछ शानदार किया मेरे लिए मायने रखता है आपके अंदर एक एकसाइटमेंट होना चाहिए अगर आप अपने काम को लेकर या आपने आइडिया को लेकर एक्साइटेड नहीं है तो बहुत देर तक नहीं टिकेगे
फोकस करने का मतलब यह नहीं कि आपके दिमाग में जो भी आईडिया आए आप उसके बारे में सोचने लगे बल्कि फोकस मतलब यह है कि हजारों बेहतरीन आइडिया जो आपके दिमाग में आ रहे हैं उन्हें एक साइट पर रखकर जिस आइडिया पर काम कर रहे हैं उसे जारी रखना है एक आइडिया पर फोकस नहीं होगा तो आपका मन आपको भटका सकता है महान काम करने का एक ही तरीका है वो करो जिसे तुम करना चाहते हो अगर अभी तक तुम्हें वह काम नहीं मिला तो उसे खोजते रहो और समझौता मत करो कभी-कभी जिंदगी आपके सर पर ईट से वार करेगी पर तुम आफ्ना विश्वास मत खोना क्योंकि जो पागल अक्सर कहते हैं कि मैं दुनिया बदल दूंगा वो ऐसा कर भी सकते हैं अपनी गल्तियो को स्वीकारना सीखिए जब कुछ नयी खोज करते हैं तो आप से गलतियां हो जाती हैं लेकिन आपको उन्हें स्वीकार कर उनमें सुधार करना शुरू कर देना चाहिए मंजिल से ज्यादा आपका सफर मायने रखता है आपने क्या सीखा कैसे सीखा और कितना सीखा यह तय करता है कि आप मंजिल पर कितने समय तक टिके रहेंगे उम्मीद है दोस्तों की स्टीव जॉब्स के यह महान विचार आपकी जिंदगी में आपके बहुत काम आएंगे
