Type Here to Get Search Results !

अकेला नही है तू motivational speech in hindi inspiration motivation

 अकेला नही है तू अकेला नही है तू motivational speech in hindi inspiration motivation



अकेला नही है तू तेरे साथ तेरे सपने है ......

अकेला नही है तू तेरे साथ तेरी कठिनाइया है ....

अकेला नही है तू तेरे साथ दर्द भरी यादे है …

अकेला नही है तू तेरे साथ तू खुद है .....


उनसे क्या सहारे की उम्मीद करना 

जो खुद घुटनो के बल पड़े है 

उनसे क्या उंम्मीद करना जो 

खुद ही उलझे पड़े है 


तू चलेगा तभी तो करवा बनेगा 

कोई कलाम बनेगा कोई धोनी बनेगा 

तू चलेगा अकेला ही क्योकि तू भीड़ मे नही है 

कोई साथ आए तो भी सही है ....

ना आए तो भी सही है .....


तेरी जीत फिक्स है फिर क्यो तू एक जगह फिक्स है .....

इस दुनिया मे तू ही अलग है बाकी सब मिक्स है ......


अब किसी का होना ना होना तुझे नही खलेगा 

खोजेगे लोग तुझे जब तू अकेला चलेगा ......


जो पहाड़ दिख रहा है ना 

वो तब तक ही पहाड़ है 

जब तक तू ऊपर उस पर चढ़ना  शुरू  नही कर देता .....

जब तू पहाड़ पर चढ़  जाएगा तो पहाड़ तेरे पैरो से कुचलता जाएगा .......


लोग तब  तुम्हें खोजते पहुच जाएगे वहा ....

तुम्हे रोकेंने  और पकड़ेने आ जाएगे वहा ......

तुम्हें नोचने आ जाएगे वहा .....


लेकिन नोचना और पकड़ना तो दूर .....

तुम्हें वो छू भी नही पाएगे वहा ......


क्योकि तुम्हारे तो पंख  लग जाएगे तब तक ....

तुम उड़ना सीख जाओग तब तक ......


लोग तुम्हारी कहानिया सुनाएगे एक दिन  

एक था जो अकेला चलता था .......

एक था जो भीड़ मे नही चलता था ....

एक था जो अपने ही नशे मे रहता था ....

एक था जो चलता ही रहता था .....


देखो आज शिखर  पर चड़ गया …

जिसको अकेला होने का कोई गम नही था ....

उसके साथ आज विशाल करवा जुड़ गया ....

देखो आज उसकी सफलता का महल बन गया 

जिस पर कई  पत्थर फेंके जाते थे ....

जिसको कई ताने दिये जाते थे ......


इसलिए तू अकेले चलने से डरना मत …

कोई जो तुम्हें छोड़ देगा तो वही पछताएगा ....

आखरी पल मे तुमसे माफी मांगने आएगा …

क्योकि तुम अकेले चलकर शेर बन गए ....

क्योकि तुम अकेले होकर कलाम बन गए …

क्योकि तुम अकेले  होकर धोनी बन गए 


इसलिए तू अकेले चलने से डरना मत .....



अकेला नही है तू 

तेरे साथ तेरे सपने है ......

अकेला नही है तू 

तेरे साथ तेरी कठिनाइया  है ....

अकेला नही है तू 

तेरे साथ तेरी दर्द भरी यादे है …

अकेला नही है तू 

तेरे साथ तू खुद है .....


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.