आगले चुनावों से पहले मध्यप्रदेश में एक बार फिर पुरानी पेंशन बहाली योजना की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है धरने व प्रदर्शन ज्ञापन के बाद अब आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने आपण पुरानी पेंशन बहाली अनुकंपा नियुक्ति क्रमोन्नति व समयमान वेतनमान व अन्य मांगों को लेकर 13 सितंबर 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला किया है शिक्षक कर्मचारियों इस दिन भोपाल में रैली निकालकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान से मिलने जाएगे व अपनी मांग एवं समस्या रखेगे
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की यह मांग है कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुराने शिक्षक संवर्ग की अनुसार पुरानी पेंशन लागू की जाए व इसके अलावा गत वर्षों में दिवंगत वं सेवानिवृत्त शिक्षकों को शासकीय कर्मचारियों के समान ही ग्रेज्युटी राशि का भुगतान किया जाना और अन्य शासकीय कर्मचारियों के तरह ग्रीन कार्ड की वेतन वृद्धि अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाना चाहिए शिक्षकों को द्वितीय क्रमोन्नत या समयमान वेतनमान के आदेश जारी करने सहिट 12 सुत्रीय मांग है
मध्यप्रदेश के आजाद अध्यापक व शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री भरत पटेल का कहना है कि प्रदेश में लगभग 25 हजार शिक्षकों ने हड़ताल पर जाने का आवेदन दिया है यह संख्या अगले एक दो दिन में बढ़कर 75 हजार पार हो जाएगी इस बार तीन स्थानों पर धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी गयी है अनुमति मिल जाती है तो तो ठीक है नहीं तो आंदोलन तो होगा ही शिक्षकों ने आरपार का मन बना लिया है 13 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी ।

