Type Here to Get Search Results !

दशहरे की 4 दिन की व दीपावली के 6 दिन का अवकाश की घोषणा


 दशहरे की 4 दिन व दीपावली की 6 दिनों का अवकाश की घोषणा

मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में दशहरे व दीपावली के अवकाश की घोषणा कर दी है!

, जिसके अनुसार बच्चों से लेकर शिक्षकों व अध्यपको को भी लगातार 10 दिन की छुट्टी मिलेगी, शासन ने दशहरे के लिये 4 व  दीपावली की 6 दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी  है।




विद्यर्थियों और शिक्षकों  सभी के लिए एक बड़ी खुशखबरी की खबर आ रही है क्योंकि उन्हें एक साथ 10 दिन का अवकाश मिल रहा है, यह एक अच्छी बात ये है कि इस अवकाश का लाभ बच्चों को साथ शिक्षकों को भी मिलने वाला है, आईये अब जानते हैं की कब और कैसे विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकों को ये सौगात मिलेगी है।



 मध्य प्रदेश शासन के  स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरा व दीपावली के अवकाश की घोषणा की  है जिसके अनुसार विद्यार्थियों व  शिक्षकों दोनों को एक साथ दशहरे पर 4 दिन की व  दीपावली पर 6 दिन का अवकाश मिलेगा व इन दिनों में स्कूल बिल्कुल नहीं खुलें रहेंगे  व  सभी शिक्षकों का भी अवकाश रहेगा  अधिकतर बार ऐसा होता है कि कई अवकाश विद्यार्थियों को ही  मिलता  है, लेकिन शिक्षकों को अवकाश नही मिलता है , उन्हें तो स्कूल जाना ही पड़ता है, ताकि वे लोग दस्तावेज से संबंधित सभी शासकीय कार्य  निपटा लें लेकिन अब इस बार दशहरा दीपावली का अवकाश विद्यर्थियों  से लेकर शिक्षकों तक सभी को समान रूप से मिल सकेगी

दशहरा अवकाश

स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार 3 अक्टूबर 2022 से लेकर 6 अक्टूबर 2022बतक 4 दिन का शासकीय अवकाश की घोषणा की है इसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों दोनों के लिए पूरा अवकाश रहेगा ये अवकाश लगातार होने से शिक्षकों और बच्चों सभी की मौज ही मौज रहेगी।

दीपावली का अवकाश

स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार दीपावली का अवकाश 22 अक्टूबर 2022 से 27 अक्टूबर 2022  तक घोषित किया गया है इस प्रकार स्टूडेंट्स से लेकर शिक्षकों तक सभी को छः दिन  का अवकाश मिलेगा इस प्रकार दोनों त्यौहार मिलाकर स्टूडेंट्स और शिक्षकों को कुल दस  दिन का अवकाश मिलेगा

इन दिनों में भी रहेगी छुट्टी

आपको यह भी  बात दें कि इन दस  दिनों के अवकाश के बावजूद भी रविवार सहित अन्य अवकाश भी होने के वजह से अगले महीने अक्टूबर 2022 में महज आधा महीना ही स्कूल खुल सकेगा कब करीब आधे माह मतलब करीब 14 से 15 दिन विद्यार्थियों व  शिक्षकों की मौज मस्ती रहेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.