देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी को जारी किया है। आज व कल यू पी तथा उत्तराखंड में भारी वर्षा का अनुमान बताया गया है। गुजरात व मध्य महाराष्ट्र मध्यप्रदेश के चंबल संभाग और पश्चिमी भाग तथा राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश हो भी सकती है।
आईएमडी के मुताबिक 17 सितंबर तक यू पी और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा अगले दो तीन दिनों तक ओडिशा महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र ओर गोवा में मध्यम से भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है।
उ प्र की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है यहां की दिलकुशा कालोनी में भारी बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर 9 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गएहै मृतकों में 2 बच्चे भी हैं। इसी तरह उन्नाव जिले में असोहा थाना क्षेत्र के कांथा मे कच्चा मकान गिरने से 2 भाइयों और 1 बहन सहित 3 की मौत हो गई है
गोरखपुर में बारिश के बीच शहर के कई इलाकों में बिजली संकट गहरा गया है जिसके कार्न सबसे अधिक परेशानी पादरी बाजार क्षेत्र के उपभोक्ताओं को उठानी पड़ रही है इस इलाके के बीस हजार से अधिक घरों की बिजली अठारह घंटे से अधिक समय तक गायब रही है इलाके के लक्ष्मीपुर पादरी बाजार सरस्वतीपुरम जंगल धूषण समेत 05 फीडरों से जुड़े मुहल्लों में बुधवार रात 1 बजे से ही बिजली आपूर्ति ठप हो गई है यहां पर बृहस्पतिवार शाम 7 बजे आपूर्ति सामान्य हो सकी है
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले चौबीस घंटों में पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों उत्तरी कोंकण व गोवा व दक्षिण गुजरात में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है । इसी तरह पश्चिमबंगाल बिहार असम मेघालय सिक्किम व उत्तराखंड तथा पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं कहीं भारी बारिश का अनुमान बताया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश पंजाब के कुछ क्षेत्रो हरियाणा के कुछ क्षेत्रो पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिल्ली गुजरात के शेष हिस्सों मध्य महाराष्ट् छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार इस समय भारत में उत्तर पूर्वी हवाएं पश्चिम दक्षिण की ओर चल रही रहीं हैं। भारत की पूर्वी दिशा के दो चक्रवात जो की अभी भी सक्रिय हैं जिनसे पूर्वी हवाओं के साथ बादलों का बहाव बना हुआ है आज मध्य यू पी पश्चिमी मध्य प्रदेश व मुंबई सहित महाराष्ट्र में वर्षा का दबाव रहेगा।
मुंबई में रात भर भारी बारिश हुई और अगले चौबीस घंटों में इससे राहत के आसार नहीं होते दिख रहे हैं। एक अधिकारी के मुताबिक मुंबई में बृहस्पतिवार रात से ही भारी बारिश हो रही है। लेकिन अंधेरी जैसे कुछ निचले इलाकों को छोड़कर कहीं भी बड़ी मात्र मे पर जलजमाव की कोई सूचना नहीं मिली है। अंधेरी जलजमाव की वजह से यातायात बंद हैं। एव लगातार बारिश और बादल छाए रहने से तापमान नीचे आ गया है और मौसम सुहाना बन गया है।
इंदौर में तेज बारिश, के कारण रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे है
इंदौर में शुक्रवार सुबह से ही तेज बारिश के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट मे होलकर स्टेडियम पर 17 से 19 सितम्बर 2022 के बीच आयोजित टी 20 मुकाबलों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ये मुकाबले अलग अलग देशों के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की टीमों के बीच होने वाला हैं।
देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी को जारी किया है। आज यानि की 16 सितंबर और कल यानि की 17 सितंबर मे यूपी उत्तराखंड में भारी वर्षा का अनुमान बताया गया है। गुजरात व मध्य महाराष्ट्र मध्यप्रदेश के चंबल संभाग व पश्चिमी हिस्से एवं राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों तक ओडिशा महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र और गोवा में मध्यम से भारी वर्षा का अनुमान बताया है।

