अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है लेकिन अब भी ग्राहकों पर पेट्रोल में पेट्रोल डीजल का भार लगातार जारी है आज कच्चे तेल के घटते दामों को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि देश में पेट्रोल व डीजल में करीब ज्ञाहरह रुपये तक सस्ता होने की संभावना है। फिलहाल अंतराष्ट्रीय बाजार मे में क्रूड ऑयल की कीमत 94 डॉलर प्रति बैरल है। इससे अंदाजा लगाया सकता है की है की आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमत 80 डालर से 85 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाएगी ।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक कच्चा तेल एक डॉलर प्रति बैरल की गिरावट के बाद तेल कंपनियों पर 45 पैसे प्रति लीटर का प्रभाव होता है। करीब 3 महीनों में क्रूड ऑयल में 25 डॉलर की गिरावट हुईहै जिसके अनुसार से ईंधन की कीमत 11.70 रूपये तक कम होगी है। वहीं आज मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 0.30 रु प्रति लीटर व डीजल की कीमतों में 0.28 रु प्रति लीटर की गिरावट देखी गई है हालांकि कुछ ऐसे भी हैं जहां पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि हुई है इस सूची मे में अनूपुर बड़वानी छिंदवाड़ा व सागर शामिल है
विदिशा सिंगरौली सीहोर सागर रतलाम नरसिंहपुर मुरैना जबलपुर इंदौर होशंगाबाद हरदा ग्वालियर देवास भोपाल व अशोकनगर में पेट्रोल की कीमत 108 .00 रु प्रति लीटर के लगभग है । आगर मालवा बेतूल छतरपुर दमोह दतिया धार गुना झाबुआ मंडला मंदसौर रायसेन सिवनी शाजापुर व टीकमगढ़ में पेट्रोल की कीमत 109.00 रु प्रति लीटर की लगभग है। अलीराजपुर बड़वानी बालाघाट छिंदवाड़ा डिंडोरी कटनी खंडवा खरगोन नीमच पन्ना सतना शिवपुरी व शाजापुर में पेट्रोल की कीमत 110.00 रु प्रति लीटर के आसपास देखी गई है। श्योपुर शहडोल रीवा बुरहानपुर व अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत अभी सबसे अधिक है। यहा एक लीटर पेट्रोल 111.00 रु से अधिक की कीमत में बिक रहा है।

