Type Here to Get Search Results !

मध्याप्रदेश मे 10,000 से भी ज्यादा शिक्षक अध्याप्क ट्रांसफर के लिए परेशान 37000 से भी ज्यादा ने आवेदन किया MP EMPLOYEE NEWS

MP EMPLOYEE NEWS


स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्रालय द्वारा शिक्षकों वं विभागीय कर्मचारियों के स्थानातरण के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं, अब तक 37000 से भी ज्यादा शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किए हैं, इनमें से 27000 शिक्षकों ने अपने आवेदन लाक कर दिये है है।

30 सितंबर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 के बीच आनलाइन शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए आवेदन का विकल्प दिया गया हैव आनलाइन 'टीचर ट्रांसफार्मर माड्यूल सिस्टम' के जरिए यह आवेदन लिए जा रहे हैं, इसके लिए शिक्षक को अपनी आइडी पंजीकृत करना होगा। उसके बाद पसंद के स्थानों की च्वाइस दर्ज करनी होगी इसमे अधिकतम 20 स्थानों का विकल्प दिया जा सकता है।

10,000 से भी अधिक शिक्षक अभी तक अपनी एप्लीकेसन लॉक नहीं कर पाए हैं क्योंकि उन्हें उनकी चॉइस का स्कूल नहीं मिल पा रहा था गृह विज्ञान व कृषि जैसे विषयों के पद को विलोपित किया गया है, इसमें पहले ही सीमित स्कूलों में यह पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है जबकि इस दौरान जहां दो शिक्षक थे ,उन स्कूलों में एक एक पद कर दिया गया है, इस वजह से हाईस्कूल के शिक्षकों को कोई पद रिक्त नहीं दिख रहा है क्योंकि वहां पर पूर्व से शिक्षक पदस्थ है।

कई जगह पद रिक्त तो है लेकिन उनकी जानकारी आनलाइन पोर्टल पर अपडेट नहीं की गयी है जिस वजह से वहां स्थान नहीं दिखाई दे रहा है, बताया जाता है कि इस समस्या को लेकर कई शिक्षक परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस तरह की विसंगतियों के कारण शिक्षक च्वाइस लाक नहीं कर पा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.