Type Here to Get Search Results !

रोज सुबह सुबह उठकर ये पढे Motivation speech

 

Motivational speech

जैसे क्रिकेट के मैच में हर बॉल पर जीत नहीं होती ,लेकिन मेहनत से खेली हुई हर बाल शिद्दत से खेली हर बाल जीत के शिखर तक ले जाती है, जीत के उस पल उस विनिंग मोमेंट तक ले जाती है, इसी प्रकार इसी तरह जिंदगी में भी जीत के पल हर रोज नहीं आते है ,पर मेहनत से बिताया हर दिन शिद्दत से बिताया गया दिन जीत के उस पल तक ले जाता है उस विनिंग मोमेंट को ले आता है तो दोस्तो जीत तो हर दिन नहीं होती लेकिन हर दिन की वजह से जीत होती है और मुझे आज का दिन उस जीत के दिन तक ले जाएगा जो मैं पाना चाहता हूं, जो भी मेरे अपने हैं और जो भी मैंने चाहा है, उस तक पहुंचने के लिए आज का दिन है लेकिन हां मे जानता हूं की रास्ता लंबा है रास्ते में रुकावट भी बहुत है पर मेरे हौसले भी चट्टानों की तरह ही मजबूत है कोई नाउम्मीद भी मुझे हरा नहीं सकती मेरे सपनों से ध्यान हटा नहीं सकती ,मेरी सोच मेरा हर विचार मेरा हर कदम मेरे लक्ष्य तक मुझे ले जाएगा , मेरा आज यही मेरा कल बनाएगा , अरे कल गिर गया तो क्या आज फिर उठूंगा , हर शब्द का जवाब मेहनत से दूंगा , हर ख्वाब को हकीकत बना दूंगा , हद से गुजर कर हद कर ही दूंगा क्योंकि मेरी ख्वाहिश है मेरी आज की हिम्मत पर है, मेरा वजूद मेरी मेहनत पर है मैं वह नहीं हु जो कल पर डाल दे, अरे मैं तो वह हूं जो हर मुश्किल का हल निकाल दे चाहे कितनी कठिनाई आए चाहे दुनिया मुझे आजमाएं मै थकने वाला नहीं हूं , चाहे कुछ भी हो जाए मैं रुकने वाला नहीं हु यह मेरे आज का फैसला मेरे सपनों को सच कर जाएगा , क्योंकि यही मेरा आज मेरा कल बनाएगा मेरा, यह आज का दिन मेरी बाकी का जिंदगी का पहला दिन है, यह शुरुआत है, यह आनंद है, यह का आगाज है, बहानो को त्यागना है, मंजिल की ओर भागना है ,धक्के हैं लेकिन इरादे पक्के हैं, सजा है , इसी का मजा है, हटना नहीं डटना है, हर बहाने को पीछे छोड़के , डर को पीछे छोड़ के शक के कोहरे को हटाना है , जो चाहा है उसे पाना है, क्योंकि यह दिन यह पल दोबारा नहीं आएगा , मेरा यही आज मेरा कल बनाएगा मैं यह जानता हूं कि एक पल में जिंदगी नहीं बदल सकती लेकिन दिन की शुरुआत में एक पल में किया हुआ फैसला पूरे दिन को बदल सकता है, हर बदला हुआ दिन जिंदगी बदल सकता है और मैं इसी दिन इसी पल में यह फैसला करता हूं कि आज के दिन को मेहनत से रंग दूंगा ,मेरा कोई भी बहाना मेरे इरादे से बढ़ा नहीं है , मेरे अतीत का अफसोस मेरे जोश से बड़ा नहींहै , अपने सपनों के लिए अपने अपनों के लिए मैं यहआज फैसला करता हूं कि कि आज का दिन ऐसा होगा कि मेरे आने वाले कल शुक्रगुजार हो जाएगा, क्योंकि मेरा यही आज मेरा कल बनाएगा ,मेरा यही आज मेरा कल बनाएगा मेरा यही आज मेरा कल बनाएगा मेरा यही आज मेरा कल बनाएगा.........

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.