Type Here to Get Search Results !

व्यवहार किस तरह आप की जिन्दगी बदल सकता How can behavior change your life

 व्यवहार किस तरह आप की जिन्दगी बदल सकता

How can behavior change your life

motivation-motivation-in-hind-motivational-speech-in-hindi-student-motivation-life-changing-motivation-inspirational-thoughts-in-hindi-success-motivation-how-to-we-get-success


यदि  आप  सच्चे सुख का अनुभव करना  चाहते है तो पहले आपको अपने व्यहार को कोमल बनाने का प्रयास करना चाहिए ! परिवार या अन्य लोग आपके विषय में कुछ भी क्यों न बोले ,आपके साथ कैसा भी व्यवहार करे आप कभी उनके साथ गलत व्यवहार न करे कहने का यह है साथियों नफरत का उत्तर नफरत से नही देना चाहिए !

यह भी पढ़े .... मान लो तो हार थान लो तो जीत है ।

यदि कोई व्यक्ति हमे नफरत की नजर से देखता है या आपसे नफरत करता रहता है तो हमे मान लेना चाहिए की जाने अनजाने में हमने उस व्यक्ति के साथ गलत व्यवहार किया है आपके व्यवहार में कही कोई भूल हो गई हो या कोई गलतफहमी भी हो गयी हो !
दोस्तों इसलिए हम कह सकते है
“ व्यव्हार मनुष्य के स्वाभाव का आईना है ’’
आप की पहचान आपका व्यव्हार है क्योकि व्यवहार आपकी PERSONALITY को REFLECT करता है तो हमे अपने व्यवहार को सुधारने के लिए कुछ बाते हमे अपने ऊपर लागू करना चाहिए जैसे की मन की  विशालता जिसे हम कह सकते है अगर हमारा मन विशाल है तो हमारे अन्दर दो शक्तिओ का संचार होता रहेगा वो है ग्रहण करने की शक्ति और सहन करने की शक्ति ,
ग्रहण करने का अर्थ ये है कि सामने वाला आपसे कैसा भी व्यवहार आप से कुछ भी कहे , आप उससे अच्छी बाते अपने अंदर उतार ले और मौन सामने वाले के व्यवहार से आपका मन विचलित नही होना चाहिए
यही है सहन करने की शक्ति इसका मतलब यह है की सामने वाला व्यक्ति जैसा भी हो उसे स्वीकार कर ले इसे कहते हे मन की विशालता जितना हमारा मन विशाल होगा उतनी ही हममे सहन और ग्रहण करने की काबिलियत आएगी दुसरो को जैसा है वैसा ही स्वीकार करने की हमारी क्षमता बढ़ेगी इसलिए हमे दुसरो की तरफ नही देखना है इसलिए हमे मानकर चलना है जो कुछ हो रहा है वह सब अच्छा हो रहा है जो होगा वह भी अच्छा होगा और जो हुआ वह भी अच्छा ही हुआ है !
तो दोस्तों अपने व्यवहार को सुधारने के लिए रहमदिल बनिए और क्षमा करने की भावना रखिये सकारात्मक नजरिया रखे अपनी सोच बदले और हर तरफ अच्छाई खोजे इंसान के बुरे पहलु की बजाये उसके अच्छे पहलू पर ध्यान दे यानी की तस्वीर का अच्छा पहलू भी देखे !
हमे निरंतर इस बात का ध्यान रखना रखना है की हम किसी की भावनाओ को ठेस नही पहुचाये और न ही किसी का मन दुखायेगे !


अपने मन के सारे दरवाजे खोल दिजिये अपने अन्दर अच्छे विचारो को आने दीजिये सबके लिए अच्छी और पवित्र भावना रखिये भले ही वह आपका दुश्मन ही क्यों न  हो और वह आपकी कितनी ही बुराई क्यों न करे !
    ये बदलाव जब आप अपने अन्दर ले आयेगे तो आपको कोई भी सफल होने से रोक नही पायेगा !
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.