Type Here to Get Search Results !

आपके राह की रुकावट block your way

 आपके राह की रुकावट block your way

block-your-way-motivation-motivation-in-hind-motivational-speech-in-hindi-student-motivation-life-changing-motivation-inspirational-thoughts-in-hindi-success-motivation-how-to-we-get-success-Life-changing-thought-success-tips


मैंने कई बार देखा है की हम अपने आप पर control नहीं रख पाते है और इसी कारण समय हम अपना कार्य भी नहीं कर पाते है समय पर कार्य नहीं हो पाने से हमारी Progress रुक जाती है इस प्रकार progress करने के बहुत सारे अवसर हम गँवा देते है |

यह पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें ...........जीतना है तो बहरे बनो ।

यही मानसिक विकार व्यक्ति की progress में सबसे बड़ी रुकावट है , world में ऐसे एक नहीं अनेक व्यक्ति है जो केवल इसी resion की वजह से progress नहीं कर पाते है क्योंकि वे अनेक मानसिक विकारो से पीड़ित रहते है |
इस world में कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं है यदि कोई व्यक्ति पूरी तरहा से स्वस्थ्य नजर आता है इसका मतलब यह नहीं है की उसमे कोई मानसिक विकार नहीं है .......................,शायद आप भी मेरी इस बात सहमत नहीं होगे
यदि आप अपने आसपास बारीकी से देखेगे तो पाएगे की आपके आसपास एक से बढ़कर एक qualified लोग है किन्तु वे अपने nature और ego के कारण इधर उधर पड़े और life में कोई progress नहीं कर पाये कुछ लोगो में आवश्यकता से अधिक ego होता है |इसी वजह से उनकी किसी से बनती नहीं है और यही nature उनकी progress में बहुत बड़ी रुकावट होती है |
इसी रुकावट को दूर करने के लिए हमे अपने ego को त्यागना होगा अपने nature को बदलना होगा क्योंकि जब व्यक्ति नए वस्त्र धारण करता है तो पहले उसे अपने पुराने वस्त्रो को त्यागना पड़ता है |
जैसे की किसी बगीचे का माली पोधों की निदाई गुड़ाई इसलिए करता है की अनावश्यक पोधे न उगे और पोधे मिट्टी से उचित पोषण प्राप्त सके इसी प्रकार यदि हम अपने मन के बगीचे का कचरा उखाड़ फेकेंगे तभी हमारी बुद्दि का अच्छा विकास होगा यदि कुछ हासिल करने की चाह है है तो कुछ छोड़ना ही होगा यही पृकृति का नियम है जब जब भी पृकृति नई वस्तु का निर्माण करती है तो वह पुरानी वस्तु को मिटा देती है |
Self control हमारा जीवन बदल सकता है यह एक चमत्कारी वरदान है ,याद रखे जब कभी आपको गुस्सा आए तो मौन हो जाए ताकि गुस्से को बढ़ने का अवसर ही मिले ,गुस्सा दुर्बलता की निशानी है
जब कभी कोई मुझ पर गुस्सा करता है तो में मौन हो जाता हु तब वह खुद ही अपने आप से झगड़ता हुआ प्रतीत होता है |
हमे एकांत में चिंतन करे की हम में क्या कमी है कौन सी चीज हमे पीछे धकेल रही है अपनी कमजोरी को पहचानो और उन्हे मिटा दो और जीवन में सफल होकर मिशाल कायम करो |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.