दोस्तो इस संसार मे शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसे कठिनाइयो ने ना घेरा हो, लेकिन हर कठिनाइयो से हमे कुछ न कुछ नया करने की प्रेरणा और शिक्षा मिलती है मेहनत के पसीने की स्याही से लिखे पन्ने कभी कोरे नहीं होते है दोस्तो और जो करते हैं मेहनत पर मेहनत उनके सपने कभी अधूरे नहीं होते है अपने खुदा से यह मत कहो कि मेरी मुश्किलें बड़ी है, बल्कि अपनी मुश्किलों से जाकर कह दो कि मेरा खुदा तुझसे बड़ा है, अगर आप कुछ पाना चाहते है तो सच्ची इबादत और मेहनत होना चाहिए आपके ,सपने छोटे हो या की बड़े लेकिन शिद्दत पूरी होना चाहिए ,संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता है वही इस संसार को बदलता है, जिसने खुद से जंग जीती है. वही तो सूर्य बनकर वही निकलता है मैं हार जाऊं यह एक अलग बात है लेकिन मैं हार मान लूं यह हो ही नहीं सकता ,ना थके पैर मेरे, ना कभी हिम्मत हारी है हौसला है कुछ करने गुजरने का और सफर आज भी जारी है यह जान लो देखा हुआ सपना सिर्फ सपना ही रह जाता है जब तक की उसे पूरा करने के लिए मेहनत ना की जाए थोड़ा सा सब्र रखो इम्तिहान अभी बाकी है एक दिन वक्त खुद कहेगा चल अब तेरी बारी है, अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है अभी तो इस परिंदे का इंतिहान बाकी है अभी तो लगाया है गोता मैंने समुद्र मे अब आसमान की उड़ान बाकी है कामयाबी आपको तब तक नहीं मिलेगी जब तक आप इसके लायक नहीं बनोगे स्वर्ग से भी ज्यादा सुकून तब मिलेगा जब आपकी पहचान आपके नाम से मिलेगी जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जो पा लिया उसे खोया नहीं करते, मंजिल उन्हें हासिल होती है जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते, खुद की खोज में निकल तू किस लिए हताश है, तू चल तो सही तेरे वजूद की समुंदर की भी तलाश है, दुनिया अक्सर वही लोग बदलते हैं जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती ,कोई भी परेशानी इतनी बड़ी नहीं होती है जितनी बड़ी हम उसे बार-बार सोचकर बनाते हैं मंजिलें भी जिद्दी है और रास्ते भी जिद्दी हैं अब देखते हैं आगे क्या होगा क्योंकि हमारे हौसले भी जिद्दी है डर मुझे भी लगा फासला देखकर पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर नाम एक दिन में नहीं बनता लेकिन अगर ठान लो तो एक ना एक दिन जरूर बनता है मंजिल मिले ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है लेकिन हम कोशिश भी ना करें यह बहुत गलत बात है इंतजार मत करो क्योंकि इंतजार करने वालो को उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे भी कई गुना ज्यादा तेजी से आगे निकल रही है मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वाले पर कदमों में जहान होता है दोस्तों मेरा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर और सब्सक्राइब जरूर कीजिएगा
