DIWALI 2023: भारत में ज्योतिष शास्त्र पर विश्वास करने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है । यदि वे दिवाली की रात को माता लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से करने मे में अपनी राशि के अनुसार थोड़ा सा परिवर्तन कर लेंगे तो, आने वाले एक साल तक उनके यहा धन के भंडार भरे रहेंगे और माता लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहेगी ।
मेष राशि वाले लोग दीवाली की पूजा में क्या करें
इस राशि के भाव का स्वामी मंगल है। माता लक्ष्मी को लाल फूल अवश्य ही चढ़ाएं तथा लक्ष्मी चालीसा का पाठ करना इस राशि वालो के लिए लाभकारी होगा ।
वृषभ राशि वाले लोग दिवाली की पूजा में क्या करें
इस राशि वाले लोगो के घर का स्वामी शुक्र है,इन लोगो को लक्ष्मी पुजा के दौरान केसर के साथ सफेद मिठाई चढ़ाएं तथा लक्ष्मी स्तोत्र के पाठ का जाप करने से मटा लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी।
मिथुन राशि वाले लोग दिवाली की पूजा में क्या करें
इस राशि वालो का राशि का स्वामी बुध हैं इस राशि वालो को भगवान गणेश का दरबार घाँस व माता लक्ष्मी को सेब का भोग अवश्य ही लगाना चाहिए और कर्ज से मुक्ति पाने के लिए विघ्नहरता गणेश स्तोत्र का पाठ अवश्य ही करें।
कर्क राशि के लोग दिवाली की पूजा में क्या करें
इस राशि वाले लोगो के राशि का स्वामी चंद्रमा है। इस राशि वाले लोगो को मटा लक्ष्मी जी की पुजा मे कमल का फूल व सफेद रंग की मिठाई अर्पित करने से मटा लक्ष्मी जी प्रश्न्न होगी , ओम लक्ष्मीय नमः मंत्र का जाप पुजा मे जरूर करें।
सिंह राशि के लोग दिवाली की पूजा में क्या करें
इस राशि वालो ल्के लिए राशि के स्वामी सूर्य हैं।माता लक्ष्मी को लाल फूल व लाल चुन्नी चढ़ाएं, उन्हें प्रसन्न करने के लिए लड्डू का भोग अवश्य ही लगाने की सलाह है। लक्ष्मी स्तोत्र के पाठ का जाप जरूर करें।
कन्या राशि वाले लोगो के लिए दिवाली की पूजा में क्या करें
इस राशि वालो मे राशि के स्वामी बुध हैं। इस राशि मे चंद्रमा धन भाव पर ही रहेगा व लाभकारी भी रहेगा। इस राशि वालो को माता लक्ष्मी जी की पूजा मे पान व हरी मिठाई अर्पित जरूर करना चाहिए ,इन्हे लक्ष्मी आरती का पाठ भी करना चाहिए ।
तुला राशि वाले लोग दिवाली की पूजा में क्या करें
इस राशि के लोगो के लिए राशि का स्वामी शुक्र हैं। देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सफेद फूल व मिश्री का भोग अवश्य ही लगाएं एवं श्री सूक्त पाठ का जाप अवश्य ही करें।
वृश्चिक राशि वाले लोग दिवाली की पूजा में क्या करें
इस राशि वाले लोगो के लिए राशि का स्वामी मंगल है। माता लक्ष्मीलक्ष्मी यंत्र को पूजा स्थल पर स्थापित करना चाहिए व लाल फूल व अनार अर्पित करके कर्ज से मुक्ति के लिए ऋण हरता नंगल स्तोत्र का पाठ अवश्य ही करें।
धनु राशि वाले लोग दिवाली की पूजा में क्या करें
इस राशि वाले लोगो के लिए राशि के स्वामी बृहस्पति हैं, इनको माता लक्ष्मी की पूजा मे पीले फूल व केला चढ़ाएं ,कनकधारा स्तोत्र का जाप अवश्य ही करें।
मकर राशि वाले लोग दिवाली की पूजा में क्या करें
इस राशि वालो के लिए राशि के स्वामी शनि हैं, माता लक्ष्मी जी को नीले फूल चढ़ाएं व शनि यंत्र को पूजा स्थल पर स्थापित अवश्य करने व शनि चालीसा तथा लक्ष्मी चालीसा का पाठ करने व गहरा लाल सेब अर्पित करने से बहुत लाभ होगा ।
कुंभ राशि वाले लोग दिवाली की पूजा में क्या करें
इस राशि वालो के लिए राशि के स्वामी शनि हैं, देवी को सिंघाड़ा अर्पित करने से व देवी लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं व हनुमान जी के सामने तेल दीपक जलाने से बहुत लाभ होगा ।
मीन राशि वाले लोगो को दिवाली की पूजा में क्या करें
इस राशि वाले लोगो का राशि के स्वामी बृहस्पति हैं। इस राशि वाले लोगो को माता लक्ष्मी को कमल का फूल व नारियल अर्पित कर मंत्र ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमलालय प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मीये नमः का जाप अवश्य ही करना चाहिए ।

.jpeg)