EPFO भर्ती कर्मचारी भविष्य निध संगठन मे ऑडिटर के रिक्त 56 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक अभयार्थी 9 दिसंबर 2023 तक इन पदो के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में EPFO का ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। ऑडिटर पदों के पर 37 पद व असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर के लिए 19 पद रिक्त हैं।
पात्रता और आयु
EPFO के द्वार जारी नोटिफ़िकेशन अनुसार जो भी आवेदन करेगा उसकी अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष होना चाहिए। इसमे आरक्षित श्रेणी या अजा / अजजा /अपिव , के पात्र उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी। इसमे ईपीएफओ या केंद्र सरकार या राज्य सरकार के अधिकारी कर्मचारी ही इन पदों क्वे लिए आवेदन कर सकते हैं। जिनहे 5 से 7 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया और वेतन क्या है
इन पदो के लिए अध्यार्थियों का चयन इंटरव्यू व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जा सकेगा , असिस्टेंट ऑडिटर का पे लेवल 7 के अनुसार 9300 -34800 रूपये की सैलरी जीपी 4200 रूपये होगा , वहीं ऑडिटर के पद का पे लेवल 6 के 9300 - 34800 रुपये व 4200 रूपये जीपी साथ तक की सैलरी प्रदान की जाएगी, अतिरिक्त जानकारी के लिए (यहा क्लिक ) करे आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
आवेदन करने का तरीका
इन पदो के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं व “Recruitments” विकल्प का चयन करें व आवेदन पत्र डाउनलोड करके इसे सही से भरकर ” EPFO , हेड ऑफिस, Shri Shahid Iqbal, Regional Provident Fund Commissioner I (HRM–III) Provident Nidhi Bhawan, 14 Bikaji Cama Place, New Delhi 11 0066″ पर 45 दिनों की समय सीमा मे भेजें।

